Haryana Board Admit Card: हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड कल होंगे जारी

₹64.73
हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड कल होंगे जारी
Haryana Board Admit Card: सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी  (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी, 2024 से  लाईव होंगे। प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5,80,533 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। 

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव  ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.on पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फै्रश, रि-अपीयर,सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., मंर्सी चांस, कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नं0 भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) छात्र संख्या
उन्होंने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में 5,25,353 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं। 
सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) छात्र संख्या
उन्होंने बताया किइसी प्रकार मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं। सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित करवाई जाऐगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। 
प्रवेश-पत्र निर्देश
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड किये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे। विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित होगा। परीक्षार्थी पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों की संख्या जांच लें। यदि किसी उत्तरपुस्तिका का कोई पृष्ठ/पेज फटा हुआ या गायब मिलता है तो उस अवस्था में परीक्षार्थी का अनुचित साधन का केस माना जाएगा। 
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा आरम्भ होने उपरांत परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर में त्रुटि ठीक करवाने की अनुमति नहीं होंगी। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। 
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254309, सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh.org.in व adhos@bseh.org.in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now