Haryana News: लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में कांग्रेसी नेता हुए एक्टिव, अगले महीने से शुरू हो रही है चुनावी रैलियां

₹64.73
Haryana News: लोकसभा और विधानसभा चुनावों को हरियाणा में कांग्रेसी नेता हुए एक्टिव, अगले महीने से शुरू हो रही है चुनावी रैलियां

Haryana News: हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित अन्य बड़े चेहरे अगले 2 महीने फील्ड में दिखाई देंगे। इसके लिए हरियाणा कांग्रेस की कमेटी की ओर से रैलियों को लेकर संशोधित शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।

नेताओं के हिसाब से कुछ नए कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। कमेटी के चेयरमैन अशोक अरोड़ा ने बताया है कि 3 दिसंबर को इसराना में पार्टी की तरफ से अगली जन आक्रोश रैली की जाएगी। इसके बाद 17 तारीख को झज्जर में रैली होगी। 24 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रखी गई है।

25 को सफीदों, 31 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली का अगला पड़ाव होगा। इन रैलियों में पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ व तमाम स्थानीय नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

90 विधानसभाओं पर फोकस
अशोक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस अब तक 9 लोकसभा क्षेत्रों में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ विशाल जनसभाएं कर चुकी है। 5 जिलों में पार्टी के ‘जन मिलन समारोह’ आयोजित हो चुके हैं। ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के जरिए कांग्रेस गांव, मोहल्ले व बूथ स्तर तक पहुंच चुकी है। इसी तरह अब पार्टी सभी 90 विधानसभा हलकों में जन आक्रोश रैलियां कर रही है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता तमाम कार्यक्रमों के जरिए जन-जन और घर-घर तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रहे हैं।

भाजपा-जजपा सरकार पर हमला किया
कमेटी अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की जन कल्याणकारी नीतियों का बीजेपी-जेजेपी के पास कोई जवाब नहीं है। जेजेपी और और बीजेपी की नीतियों से आज़ हरेक वर्ग त्रस्त है। जनता में गठबंधन सरकार के खिलाफ भारी रोष है। यही वजह है कि सत्ताधारी गठबंधन को इस रैली के माध्यम कांग्रेस पार्टी ने उखाड़ने का संकल्प लिया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now