Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
₹64.73

झज्जर के लघु सचिवालय के पास से रोहतक विजिलेंस की टीम ने 2 लाख की रिश्वत के साथ हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है l डीएसपी विजिलेंस सुमित कुमार ने बताया झज्जर के गांव जसौर खेड़ी निवासी सोनू ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
इस संबंध में हमने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेड के लिए टीम तैयार की गई। उसके बाद शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि हम आपको झज्जर के गुढ़ा बाईपास पर मिलेंगे और जिसके बाद हमारी टीम गुढ़ा बाईपास पर पहुंची। शिकायतकर्ता ने हमें लिखित में शिकायती दी जिसमें बताया गया कि झज्जर के बादली में नारकोटिक्स सेल की टीम में हेड कांस्टेबल राकेश है जो कि उनसे 2 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा है।
8 दिसंबर को असौदा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ
शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 दिसंबर को असौदा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ और जिसमें कोई सुनील नामक व्यक्ति पकड़ा गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता का भाई है अभिमन्यु उर्फ मोनू जिसको गिरफ्तार करने की बार-बार धमकी दे रहा था। नोटिस भी दे रखा था और इस एवज में उसको मुकदमे से बाहर निकालने के लिए शिकायतकर्ता से 2 लाख की रिश्वत मांग रहा था ।
आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया
यह सारी सूचना मिलने के बाद हमने अपनी पूरी रूपरेखा तैयार की और जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर मांगी गई 2 लाख की राशि को लघु सचिवालय के पास में लाने के लिए कहा, तो इस दौरान हमारी टीम भी लघु सचिवालय के पास में छुप कर बैठी रही।
डीएसपी ने बताया जैसे ही शिकायतकर्ता से आरोपी ने रिश्वत ली इस दौरान हमारी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की गाड़ी से रिश्वत के तौर पर मांगी गई 2 लाख की राशि भी बरामद कर ली गई है। टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।अगर मामले में और भी कोई नाम सामने आता है तो उसे भी नहीं बक्शा जाएगा l