Hansi Rohtak Rail Line: हरियाणा में हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, घोषणा के 13 साल बाद आखिरकार बन कर हुई तैयार

₹64.73
rohtak meham hansi railway line,hansi rohtak latest update,hansi rohtak meham railway line latest update,rohtak meham hansi railway line latest update,hansi rohtak railway line update,rohtak meham hansi rail line,hansi meham rohtak new railway line,rohtak meham hansi railway,hansi meham rohtak rail line latest news,rohtak,hansi rohtak rail line crs,rohtak hansi new rail line,rohtak hansi railway line,hansi rohtak new rail line,hansi rohtak railway line

Hansi Rohtak Rail Line: हरियाणा की हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन घोषणा के 13 साल बाद बनकर तैयार हो चुकी है। लोगों को अब इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों के दौड़ने का इंतजार है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक साल 2024 में रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से स्पीड ट्रायल किया जा चुका है और मालगाड़ी भी दौड़ाकर जांच की जा चुकी है। 

आपको बता दें कि साल 2011 में हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन की घोषणा हुई थी। लंबे इंतजार के बाद इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों में लोग सफर करेंगे। इस रूट पर पांच नए रेलवे स्टेशन भी बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। लाइन की जांच के लिए सीआरएस भी हो चुका है। अब मात्र ट्रेन दौड़ने का इंतजार है। 

सितंबर महीने के आखिरी में गढ़ी से हांसी तक की रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा पहुंचे थे। 30 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट (अब एक्स) पर वीडियो जारी कर कहा था कि हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ और 118 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल रहा। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी वीडियो शेयर किया था। करीब 755 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनकर तैयार है। इस नई रेलवे लाइन के शुरू होने से यहां पर नई ट्रेन चलेगी। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूरी पर हांसी-रोहतक रेल लाइन शुरू होगी। जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ जाती है। 

68.5 किमी लंबी रेल लाइन पर कुल पांच स्टेशन होंगे। 20 गांवों से होती हुई ट्रेन रोहतक पहुंचेगी। हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहुअकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम होगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now