प्रधानमंत्री का पानीपत आना गौरव की बात, तैयारियों में जुटी सरकार - श्रुति चौधरी

₹64.73
sharuti

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत कर चुके हैं, जिससे प्रदेश की बेटियों को पूरा मान-सम्मान मिला है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 9 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें पानीपत और करनाल जिले को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वे 5 दिसंबर को दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है।

प्रदेश सरकार महिलाओं को पूरा सम्मान दे रही है। इसी के तहत महिलाओं के लिए गांवों में चौपाल बनाने से लेकर अन्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास को लेकर पौष्टिक राशन वितरित किया जाए। राशन की पौष्टिकता की जांच कराने के लिए गांवों में निगरानी कमेटियां गठित की जाएंगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now