कैथल में गुंडागर्दी का नंगा नाच : रणदीप सुरजेवाला

₹64.73
randeep surjewala

गतदिवस सुबह सरेआम दूध की डायरी के संचालक प्रवीण शर्मा व उसकी पत्नी पर बदमाशों ने गंडासियों से किया हमला, 

भाजपा सरकार राज में गुंडों का आतंक लगातार जारी, कानून व्यवस्था का निकल चुका है दीवालिया 

इसके अतिरिक्त एक सप्ताह के अंदर कैथल शहर में हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातें 

कैथल, (26 जून 2024): कैथल में आए दिन बढ़ रही डकैती, लूट और हत्याओं की वारदातों ने शहरवासियों को भय के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है। 2 महीने में लगातार कैथल में डकैती, लूट व हत्याओं के मामलों ने क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लाकर खड़ा कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लचर क़ानून व्यवस्था व नींद में सो रही भाजपा सरकार पर हमला बोला।

सुरजेवाला ने कहा कि दिन प्रतिदिन हरियाणा और कैथल में घट रही हत्या, गुंडागर्दी, लूट, फिरौती की वारदातें भाजपा सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बन चुका है और इन मौजूदा समय में कैथल सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है। हरियाणा गुंडागर्दी, लूट और फिरौती के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है जिससे दुकानदार,  व्यापारी, गरीब आज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि बीते दिन सुबह 05:00 बजे बालाजी कॉलोनी निवासी दूध की डायरी संचालक प्रवीण शर्मा और उसकी पत्नी पर 3 नकाबपोश बदमाशो द्वारा गंडासियों से हमला किया जाता है, उसे जिन्दा देखकर उस पर 3 बार गंडासियों से हमला होता है और दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देकर सरेआम शहर के बीचो बीच निकल जाते हैं। पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार के नुमाइंदे कैथल की जनता की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपराध के मामले बढाने में बहुत बड़ी महारत हासिल की है। पिछले 10 सालों में कैथल की जनता भय व डर के साए में जीने को मजबूर है। अपराधी बेखौफ हैं अपराध को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सत्ता पर बैठे हुक्मरान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कैथल जिले में साल 2015 से 2024 तक हत्या व डकैती के सैंकड़ो आपराधिक मुक़दमे दर्ज हुए हैं।

▪️साल 2015 में 42,

▪️साल 2016 में 24,

▪️साल 2017 में 30,

▪️साल 2018 में 36,

▪️साल 2019 में 39,

▪️साल 2020 में 44,

▪️ साल 2021 में 47,

▪️ साल 2022 में 35,

▪️ साल 2023 में 34 मुकदमे दर्ज हुए हैं, अपराधी फरार हैं पुलिस के साथ आँख मिचौली का खेल कायम हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि कैथल शहर में एक सप्ताह में चोरी के तीन ऐसे बड़े मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चोरों ने ऐसे घरों को निशाना बनाया जहां से परिवार के सभी सदस्य ताले लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे। 

▪️महादेव कॉलोनी निवासी गगन खुराना ने बताया कि चोर 15 जून की रात को बेटी को विदेश भेजने के लिए घर से 5 लाख रुपए, 5 तोले सोना चोरी करके चले गए।
▪️गोविंद कॉलोनी निवासी ललित मित्तल के घर से 16 जून को 15 तोले सोना और 1 किलो चांदी चोरी हुई। 
▪️आरके पुरम कॉलोनी निवासी टीचर राजबीर के घर पर 18 जून की रात को चोर 52 हजार रुपए नकदी, सोना व चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपराध के मामले बढाने में बहुत बड़ी महारत हासिल की है। पिछले 10 सालों में कैथल की जनता भय व डर के साए में जीने को मजबूर है। अपराधी बेखौफ हैं अपराध को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सत्ता पर बैठे हुक्मरान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। 

सुरजेवाला ने कहा कि ताज्जुब व हैरानी की बात है कि कैथल में विधायक भाजपा का, जिलाध्यक्ष भाजपा का, चेयरमैन भाजपा, नगर परिषद चेयरमैन भाजपा, मंत्री भाजपा और महीने में मुख्यमंत्री नायब सैनी 10 बार कैथल आते हैं उसके बावजूद भी चोरों और गुंडों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। साल 2005 से पहले कैथल में गैंगस्टर, अपराधियों का बोलबाला था। वही आलम आज भाजपा के शासन में दिखाई दे रहा है। आए दिन चोरी, हत्याएं, फिरौती, गुंडागर्दी का आलम, स्कूल व कोलेजों में जातिगत गुट का बोलबाला था।  सरेआम बाजार में दिन दहाड़े व्यापारियों की ह्त्या होती थी, सरेआम गुंडे बदमाशी करने पर आतुर रहते थे, शहर का व्यापारी व दुकानदार भय के साए में जी रहे थे लेकिन जब रणदीप सुरजेवाला व कांग्रेस का शासन आया तो किसी अपराधी व गैंगस्टर की हिम्मत नहीं हुई कि वो शहर की शान्ति भंग कर सके।

▪️पत्रकार परमानद गोयल  की सरेआम अनाज मंडी में उसकी ह्त्या कर दी जाती है,

▪️शहर के एक व्यापारी अरोड़ा प्लाईवुड के मालिक को सरेआम बाजार में गोलियों से छलनी कर दिया जाता है क्योंकि अपराध और हत्याएं उस समय की सरकारों की दिनचर्या बन चुकी थी लेकिन जब रणदीप सुरजेवाला ने इस कैथल विधानसभा की कमान संभाली तो अपराधी व गैंगस्टरों को दक्षिण अफ्रीका से पकड़कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now