'कटी पतंग' हो गए हैं मुख्यमंत्री नायब सिंह - पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

₹64.73
dushyant

चंडीगढ़, 1 सितंबर। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी के चुनाव लड़नेना लड़ने और कहां से लड़ेंगेइस सब पर मीडिया में चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन नायब सिंह एक 'कटी पतंगहो गए हैं और किसी को नहीं पता कि वे करनाल में टिकेंगे या फिर लाडवा या नारायणगढ़ में लैंड करेंगे। उन्होंने हैरानी जताई कि केंद्र में सत्तासीन और दस साल से हरियाणा में सरकार चला रही भाजपा को अपने नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं है और टिकट देने को लेकर बैठक पर बैठक करनी पड़ रही है मगर सहमति फिर भी नहीं बन रही है।

dushyant

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस सरकार के मुखिया की सीट ही फाइनल नहीं हो पा रही हैउस पार्टी के बाकी उम्मीदवार तो भगवान भरोसे ही रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नायब सिंह को करनाल से ही चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी और आज चर्चा ये है कि वे अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढने कभी कुरुक्षेत्र जिले के लाडवाकभी अंबाला जिले के नारायणगढ़ तो कभी गुड़गांव और फरीदाबाद जिले की सीटों की ओर देख रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कटी पतंग नायब सिंह कहीं भी लैंड करेंलोग पिछले 6 महीने की अफरातफरी और दिशाहीन सरकार का जवाब उन्हें हराकर देंगे।

उचाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे 2014 से निरंतर उचाना सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और अपने वादे के अनुसार आज भी उचाना के लोगों के बीच हैंऔर भविष्य में भी यहीं रहेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि स्वर्गीय जननायक चौधरी देवीलाल ने मान्यवर कांशीराम के साथ मिलकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिलवाने की लड़ाई लड़ी और इसी वजह से 1990 में भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीम बनाकर अगले 35 दिन तक मेहनत करने को कहा ताकि प्रदेश में किसान-कमेरे की सरकार बना सकें।

दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की सहमति से सितंबर को नामांकन के पहले ही दिन पर्चा भरने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह उचाना पार्टी कार्यालय में हवन किया जाएगा और फिर नामांकन किया जाएगा। वहीं दो अक्टूबर को उचाना अनाज मंडी में रैली की जाएगीजिसमें जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now