Kisan Andolan: हरियाणा के पंचकूला में किसानों का आज से तीन दिन का महापड़ाव, ये हैं प्रमुख मांगें
₹64.73

Kisan Andolan: हरियाणा के पंचकूला में किसानों का आज से तीन दिन का महापड़ाव, ये हैं प्रमुख मांगें
Kisan Andolan: पंचकूला में किसानों का आज से तीन दिन का महापड़ाव,
अपनी विभिन्न माँगें मनवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियन और कर्मचारी फेडरेशन ये संयुक्त आह्वान पर आज पंचकूला में तीन दिवसीय महापड़ाव होगा
इसे सफल बनाने के लिए किसानों कर्मचारियों ने पूरी ताक़त झोंक दी है
सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है,
पंचकूला के सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है
आज से शुरू होने वाला महापड़ाव 28 नवंबर तक चलेगा
सभी किसान पंचकूला के सेक्टर पाँच स्थित ग्राउंड में एकत्रित होंगे
किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पंचकूला में दाख़िल होंगे
सभी फसलों पर MSP की गारंटी, किसानों और मज़दूरों की कर्ज़ मुक्ति, बिजली संशोधन 2022 बिल रद्द सहित माँगो को लेकर किसानों का होगा महापड़ाव
चंडीगढ़ में आज किसान आंदोलन के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे,
इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है,
मुख्य रूप से ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला मध्य मार्ग बाधित रहेगा,
पुलिस ने आम पब्लिक को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है,
इसके लिए पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है
चंडीगढ़ पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है,
पुलिस का कहना है कि 25 नवंबर से 28 नवंबर तक मोहाली गोल्फ रेंज के साथ लगती हुई और रेलवे ट्रैक फेज-11 की रोड को गांव फैदा जंक्शन नंबर-63 पूर्व मार्ग पर बंद किया जाएगा,
यह रोड आगे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाती है,
इसलिए पब्लिक को यह सावधानी रखनी है