Kisan Andolan: किसान आंदोलन का भारतीय रेलवे पर बड़ा असर, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने वाली 177 ट्रेन रद्द

₹64.73
Kisan Andolan: किसान आंदोलन का भारतीय रेलवे पर बड़ा असर,  हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने वाली 177 ट्रेन रद्द

Kisan Andolan: किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी पंजाब में जारी रहा। प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हैं। 

पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को भी उत्तर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की तरफ संचालित होने वाली 177 ट्रेनों को रद्द कर दिया। 

वहीं 58 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके दोबारा चलाया गया। इसी प्रकार 27 ट्रेनों को बदले मार्ग से गंतव्य की तरफ भेजा गया। 

किसान आंदोलन के चलते रेल डिवीजन फिरोजपुर ने 91 ट्रेन रद्द की हैं। 48 ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोका गया है। 

35 ट्रेनों के रूट बदलकर उनको अपने निर्धारित शहरों तक रवाना किया गया है। 180 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और इनमें मालगाड़ी की संख्या 14 है। 

रेलवे ने स्टेशनों पर जो यात्री ठहरे हुए हैं उनके खान-पान की व्यवस्था की है और रिफंड लेने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई।

गुरुवार को रेल डिवीजन फिरोजपुर में 56 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 23 ट्रेनों को अपने निर्धारित स्टेशन के बजाय अन्य स्टेशनों पर रोका गया। 

दस ट्रेनों को दूसरे रूट से निर्धारित स्टेशनों के लिए रवाना किया था। जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, रेलवे को उन यात्रियों रिफंड करना पड़ेगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now