Farmer Training: हरियाणा के किसानों को ट्रेनिंग देगा HAU, अक्तूबर महीने में लगेगी 7 प्रोफेशनल वर्कशॉप

₹64.73
CS

Farmer Training: चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में अक्टूबर माह के दौरान विभिन्न विषयों पर कुल सात व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे, जिनकी अवधि तीन दिन से पांच दिन होगी। 

सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में तीन दिवसीय प्रशिक्षणों में 5 से 7 अक्तूबर तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 11 से 13 अक्तूबर तक मत्स्य पालन, 16 से 18 अक्तूबर तक सब्जियों की संरक्षित खेती, 19 से 21 अक्तूबर तक बेकरी और बाजरा उत्पाद, 25 से 27 अक्तूबर तक केंचुआ खाद उत्पादन व 25 से 27 अक्तूबर तक मधुमक्खी पालन शामिल हैं, जबकि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 16 से 20 अक्तूबर तक डेयर फार्मिंग विषय शामिल है। 

ये सभी प्रशिक्षण निशुल्क होंगे और प्रशिक्षणों के समापन पर प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।  इन प्रशिक्षणों के लिए इच्छुक युवक व युवतियां सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान एचएयू हिसार में उपरोक्त प्रशिक्षणों के आरंभ होने की तारीख को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे। 

यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3, लुदास रोड हिसार पर स्थित है। सभी प्रशिक्षणों में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों की एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आनी होगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now