Haryana Earthquake: हरियाणा के इस जिले में हिली धरती, सुबह 4 बजे लगे भूकंप के झटके

₹64.73
earthquake,haryana earthquake,earthquake in delhi,earthquake in haryana,earthquake in delhi ncr,delhi earthquake,earthquake today,earthquake in delhi today,earthquake in india,earthquake news,delhi ncr earthquake,earthquake delhi,delhi ncr earthquake news,delhi earthquake news,earthquake tremors in delhi,news18 punjab haryana,earthquake tremors in delhi ncr,earthquake felt in delhi,earthquake haryana,earthquake today in delhi,earthquake hits haryana

Haryana Earthquake: हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह धरती डोली और भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज सुबह 4 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. 

इसके साथ ही जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी भी नहीं है. आपको बता दें कि पिछले महीने हरियाणा के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 अक्टूबर की दोपहर की गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

प्रदेश में दो दिन तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले रोहतक और सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के करीब भूकंप आया था. जिसका केंद्र नेपाल रहा था. भूकंप की वजह से धरती के 10 किलोमीटर नीचे तक हलचल दर्ज की गई थी.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now