Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, होटल मालिक की मर्दानगी पर कही थी ये बात
₹64.73
हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड रही मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। होटल मालिक अभिजीत ने रिमांड के दौरान बताया कि दिव्या ने उसकी मर्दानगी को लेकर कमेंट किया था। गुस्से में पिस्टल निकालकर उसने दिव्या को गोली मार दी। पुलिस ने दिव्या के कत्ल में इस्तेमाल पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
इससे पहले अभिजीत ने पुलिस को बताया था कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील फोटो थी, जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। फोटो को डिलीट करने के लिए उसने मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो दिव्या ने नहीं दिया। इसके बाद उसने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी।
अभिजीत का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। इस केस में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी रवि बंगा की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उसने बलराज गिल के साथ मिलकर दिव्या की लाश को पटियाला की भाखड़ा नहर में फेंका था। रवि बंगा की गिरफ्तारी को लेकर गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह रेड कर रही हैं।
दिव्या की लाश भाखड़ा नहर में मिली थी, जिसकी पहचान उसकी पीठ पर बने टैटू से की गई।
2 जनवरी को होटल में गोली मारकर की हत्या
बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा (27) की 2 जनवरी को होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी। दिव्या उसके साथ 3 माह से लिव-इन-रिलेशन में थी। हत्याकांड से एक दिन पहले 1 जनवरी को अभिजीत सिंह, दिव्या पाहूजा और बलराज गिल तीनों होटल सिटी पॉइंट पहुंचे थे।
हत्या के बाद अभिजीत ने होटल में काम करने वाले ओमप्रकाश और हेमराज के साथ मिलकर लाश को कंबल में डालकर बाहर तक पहुंचाया। इसके बाद साथी बलराज गिल और रवि बंगा को BMW कार और 10 लाख रुपए देकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया।
बलराज गिल और रवि बंगा BMW में दिव्या की लाश लेकर गए थे। पुलिस बलराज गिल को गिरफ्तार कर चुकी है। रवि बंगा अभी फरार है।
बलराज के गिरफ्तारी के बाद मिली दिव्या की लाश
दिव्या की हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने अभिजीत सिंह, होटल के कर्मचारी हेमराज, ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। इसके बाद अभिजीत सिंह की दूसरी गर्लफ्रेंड दिल्ली निवासी मेघा की गिरफ्तारी हुई। मेघा ने ही अभिजीत सिंह के कहने पर दिव्या का मोबाइल और वारदात में यूज पिस्टल ठिकाने लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने अभिजीत को हथियार सप्लाई करने वाले रोहतक निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया। प्रवेश अभिजीत का PSO बनकर नौकरी करता था।
कई दिनों तक दिव्या की लाश का पता नहीं चला। 11 जनवरी को पुलिस ने बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। बलराज ने पुलिस को बताया कि उसने रवि बंगा के साथ मिलकर दिव्या की लाश को पटियाला भाखड़ा नहर में फेंका था। 13 जनवरी को पुलिस ने फतेहाबाद क्षेत्र से दिव्या की लाश बरामद कर ली।
यह कत्ल वाली सुबह की होटल सिटी पॉइंट की CCTV फुटेज है, जिसमें अभिजीत और बलराज के साथ दिव्या भी नजर आ रही है।
संदीप गाडोली की हत्या में आरोपी और चश्मदीद थी
संदीप गाडौली गुरुग्राम का गैंगस्टर था। उस पर 36 से ज्यादा केस दर्ज थे। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, रंगदारी और फिरौती जैसे मामले शामिल थे। उस पर सवा लाख का इनाम था। दिव्या से मुलाकात के बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी और दिव्या उसकी गर्लफ्रेंड बन गई।
गुरुग्राम पुलिस ने 7 फरवरी 2016 को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक होटल में संदीप गाडौली का एनकाउंटर कर दिया। उस वक्त दिव्या उसके साथ थी। हालांकि बाद में यह एनकाउंटर फेक निकला। पुलिस ने एनकाउंटर को मर्डर करार देकर इसमें शामिल पुलिस वालों और एक और गैंगस्टर बिंदर गुर्जर को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने पहले दिव्या पाहुजा को हत्या का चश्मदीद बनाया था लेकिन जांच में पता चला कि पुलिस ने दिव्या के जरिए हनीट्रैप में फंसा संदीप गाडौली का कत्ल किया। जिसके बाद दिव्या को भी हत्या का आरोपी बना दिया गया।
मॉडल हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड की हत्या:होटल मालिक ने गोली मारी, BMW में लाश ठिकाने लगवाई; बोला- अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करती थी
हरियाणा के गुरुग्राम में होटल मालिक ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को BMW कार में डाला और 2 साथियों को 10 लाख रुपए देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया (पूरी खबर पढ़ें)
गुरुग्राम मॉडल मर्डर, सुर्खियों में बिंदर गुर्जर:कत्ल की सुपारी लेने वाले को ही मार डाला; दिव्या से गैंगस्टर बॉयफ्रेंड को हनीट्रैप में फंसवाया
हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या हत्याकांड में जेल में बंद नामी गैंगस्टर वीरेंद्र कुमार सुर्खियों में आ गया है। इसे क्राइम की दुनिया में बिंदर गुर्जर के नाम से जाना जाता हैं। बिंदर गुर्जर और गैंगस्टर संदीप गाडोली के बीच की दुश्मनी काफी पुरानी