Thu, 09 Nov 2023
Dhanteras 2023: धनतेरस पर तिजोरी में रखे ये चीजे, पैसों की होगी बारिश जानिए क्या है वो चीज
Ajit Sheoran
कल भारत में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा है. दीवाली रविवार की मनाई जानी है.
लोग धनतेरस के त्यौहार पर धन प्राप्ति के लिए कई तरह से उपाय करते हैं.
इस दिन अगर आप तिजोरी में इन खास चीजें को रखते है तो कमी नहीं रहती है.
धनतेरस पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी और चांदी के सिक्के बांधकर तिजोरी में रख दें.
शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का भाई भी कहा गया है. तिजोरी में जरुर रखे.
बहेड़ा सहज सुलभ फल है. इसकी जड़ को पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे तिजोरी में रख दें.
मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी लघु नारियल अत्यंत प्रिय है.
धनतेरस के दिन आप श्रीफल लाल कपड़े में बांधकर गल्ले या तिजोरी में रख सकते हैं.
धनतेरस पूजन के लिए ये रहेगा मुहूर्त का समय, जानिए पूजा करने की सही विधि
NEXT