Delhi ka mausam: हल्की बारिश से भीगे दिल्ली-NCR, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी ठंड से राहत
₹64.73
Delhi weather: शीतलहर की मार झेल रहे और कोहरे की चादर में लिपटे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही इस बारिश का अनुमान जताया गया था।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे अचानक दिल्ली और इससे सटे आसपास के इलाकों में बारिश की मोटी बूंदें पड़ीं। हालांकि ये बारिश कुछ ही देर के लिए हुई और इसने मौसम में ठंडक को और बढ़ा दिया।
आपको बता दें कि दिल्ली सहित उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। ऐसे में मौसम विभाग ने अब इस बात की जानकारी दी है कि आखिर दिल्ली सहित उत्तर भारत को शीतलहर से राहत कब मिलेगी?
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया, 'पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाली 27 जनवरी तक, रात और सुबह में कुछ घंटों के लिए काफी घने कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही 27 जनवरी तक दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।'