हरियाणा में अपराधी‌ दिन-दिहाड़े फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांग रहे हैं- बजरंग गर्ग

₹64.73
bajrang dass garg
हरियाणा में अपराधी‌ दिन-दिहाड़े फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांग रहे हैं- बजरंग गर्ग
हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साए में जी रहे हैं- बजरंग गर्ग

हिसार- व्यापारियों का सम्मेलन ऑटो मार्केट में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर अपराधियों द्वारा अनेकों फायरिंग करके 5 करोड रुपए की फिरौती मांगने पर भारी रोष प्रकट किया। सम्मेलन में ऑटो मार्केट फेस 1, 2 व 3 पूर्ण रूप से 28 जून शुक्रवार को बंद करने का सर्वसमिति से लिया गया है।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में जंगल राज कायम है। अपराधी दुकानों पर दिन-दिहाड़े फायरिंग करके फिरौती ‌व मंथली मांग रहे हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन मर्डर, लूटपाट, फिरौती की वारदात ना होती हो आज हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साए में जी रहे हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को पिछली सरकार की तरह अपराधियों के चीरा लगाने की जरूरत है और हरियाणा में व्यापारी व आम जनता में जो भय का माहौल है उसके लिए सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और बेरोजगार युवा पीढ़ी नशे की दल-दल में धस्सकर अपराध कर रहे हैं।

ऐसे युवाओं की पहचान करके सरकार को उनको पकड़ कर जेलों में भेजना चाहिए और सरकार को नशे पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चाहिए। बेरोजगारी के कारण भी युवा पीढ़ी अपराध के दल-दल में धस्सती जा रही है जो देश व प्रदेश की जनता के लिए बहुत बड़ी बीमारी बन चुकी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए व्यापार मंडल कि राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।


इस अवसर पर ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा के प्रधान प्रताप मिस्त्री, पूर्व अध्यक्ष महावीर जांगड़ा,राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, संरक्षक अक्षय मालिक, वरिष्ठ उप प्रधान शिव कुमार सैनी, सुरेंद्र सोनी, व्यापार मंडल के शहरी युवा प्रधान मंगल ढालिया, महामंत्री राज कुमार वर्मा, रमेश वत्स, कृष्ण वर्मा, सजंग के‌ प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रवाल संगठन के जिला प्रधान अनिल सिंगला, दुनी चंद गुप्ता, होलसेल पार्ट्स एसोसिएशन प्रधान अशोक शर्मा, अनूप गुप्ता, धर्मशाला संगठन के सचिव हंसराज नारंग, बलदेव ग्रोवर, अनिल चोपड़ा, पूर्व प्रधान ऋषि देव आहूजा, हरि सिंह बेनीवाल, सुभाष कटारिया, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, रोशन लाल गोयल, जितेंद्र गुप्ता, मिनी बुडाकिया, विजय कटारिया, रोहित थरेजा, अनूप बिंदल, राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now