Crime News: सपा सेंटर की आड़ में चला रहे थे रैकेट, दो युवती समेत 6 लोग मिले आपत्तिजनक हालत
₹64.73

पंजाब के बठिंडा स्थित सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
इस दौरान पुलिस ने दो लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 100 फीट रोड स्थित किंग सैलून एंड स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है।
स्पा सेंटर चलाने वाले लोग मसाज पार्लर की आड़ में अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की।
स्पा सेंटर से पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा
मौके से लुधियाना निवासी अजीत सिंह, बुढलाडा निवासी मनजिंदर सिंह, बठिंडा निवासी अमनदीप सिंह, हरियाणा के जिला सिरसा के गांव खारिया निवासी आदित्य के अलावा दो युवतियों को गिरफ्तार किया।
उक्त लोग बठिंडा शहर और जिले के एक गांव की लड़की से देह व्यापार कराते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।