Cleanliness Drive : रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सफाई अभियान के लिए उठाया झाडू !

₹64.73
rewari

Cleanliness Drive : रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने गढ़ी बोलनी रोड पर चलाया सफाई अभियान। विधायक के साथ गणमान्य लोगों ने झाड़ू लगाकर शहर की सड़कों को साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्थानीय गढ़ी बोलनी रोड़ पर विभिन्न आरडब्ल्युए एसोसिएशन के साथ मिलकर गुरुटेक के निकट स्थित पुल से लेकर राजेश पायलेट चौक तक की सड़क की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाते हुए सफाई अभियान चलाया। करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क की नियमित सफाई के लिए सात सफाई योद्धाओं की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। रेवाड़ी विधायक ने सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सार्थक पहल करते हुए शहर की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व सफाई योद्धाओं को साथ लेकर रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा इस पर लगे गंदगी के टैग को हटाने के लिए रेवाड़ी में महा स्वच्छता अभियान गत शनिवार को शुरु किया था। जिसके तहत पूरे सर्कुलर रोड़ पर चार टीमें गठित कर स्वच्छता अभियान चलाकर इस मार्ग को साफ-सुथरा बनाया था।

इसी कड़ी में गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित ईडन गार्डन सोसायटी, भार्गव कॉम्पलेक्स, डिनको मोटर्स, बीएमजी एलीगेंट सिटी, जीएलएच, अमनगनी सोसायटी तथा गुरुटेक सोसायटी आदि की आरडब्ल्युए एसोसिएशनों ने राजेश पायलेट चौक से लेकर गुरुटेक के निकट स्थित पुल की सडक़ की साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण का जिम्मा लेते हुए सफाई अभियान का आगाज किया।

.

विधायक ने पुल के निकट से प्रारंभ किए गए सफाई अभियान का शुरुभारंभ स्वयं झाडू लगाकर किया। उन्होंने डिवाइडरों के साथ पड़ी मिट्टी को एकत्रित किया तथा उसे उठाकर रोड़ को स्वच्छ बनाया। इस दौरान सभी आरडब्ल्युए एसोसिएशन की ओर से गोद ली गई करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सडक़ की सफाई के लिए छह सफाई योद्धाओं तथा एक सुपरवाइजर सहित सात कर्मियों की टीम नियुक्त की गई, जो प्रतिदिन इस मार्ग पर सफाई अभियान चलाएगी। उन्होंने सभी सफाई योद्धाओं को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी को साफ-सुथरा बनाए जाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से चलाई गई मुहीम को मजबूती प्रदान करने के लिए गढ़ी बोलनी रोड़ की विभिन्न आरडब्ल्युए एसोसिएशन आगे आई हैं। जिन्होंने गढ़ी बोलनी रोड़ को स्वच्छ, सुंदर व गंदगीमुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं तथा अन्य एसोसिएशन से भी इसी प्रकार आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने पर लोगों को लगना चाहिए कि वे किसी सुंदर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इसके लिए यहां की आरडब्ल्युए एसोसिएशन की पहल बेहद सराहनीय है।

महा स्वच्छता अभियान रुपी यज्ञ में आहुति डालने वाले सभी संगठनों के पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों व अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि शहर के विभिन्न चौराहों को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए उन्हें गोद दिए जाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें औद्योगिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा। शहर की सूरत बदलने के लिए जो बीड़ा उन्होंने उठाया है, उसका परिणाम नजर आने लगा है। बाजारों में अतिक्रमण भी कम हुआ है। सफाई व्यवस्था में भी पहले की बदौलत काफी सुधार हुआ है। बाइट :: लक्ष्मण सिंह यादव विधायक रेवाड़ी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now