Chandigarh News: 50 से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी नौकरी : पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर

₹64.73
scsc

Chandigarh News: हरियाणा में पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने वरिष्ठ अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक के दौरान विभाग द्वारा प्राथमिकता क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही, पुलिस कर्मियों के कल्याण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने तथा प्रशिक्षण आदि को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

बैठक में जानकारी दी गई कि पुलिसकर्मियों के बेरोजगार बच्चों को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार दिलवाने के लिए पहले चरण में 147 पुलिसकर्मियों के बच्चों की लिस्ट तैयार की गई है. इन सभी युवाओं का उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए अलग- अलग बैच बनाए जाएंगे. ड्राइविंग के लिए रोहतक तथा हिसार में बच्चों की 10- 10 के बैच में ट्रेनिंग शुरू की गई है.

कंपनियों से टाईअप

बैठक में बताया गया कि 15 अक्टूबर से भौंडसी में सिक्योरिटी गार्ड के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसी प्रकार, युवाओं की ट्रेनिंग करवाने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए काम किया जा रहा है. इसके अलावा, कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाने के लिए हारट्रोन नामक संस्था के साथ मिलकर योजना तैयार की गई है, जहां युवाओं का अलग- अलग बैच में प्रशिक्षण करवाया जाएगा. वहीं, इन सभी युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए सीएसआर के तहत भी कंपनियों से टाईअप किया जा रहा है.

पुलिस विभाग वहन करेगा पूरा खर्च

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि ग्रुप D, कॉन्ट्रैक्ट तथा पार्ट टाइम जॉब करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के ट्रेनिंग का पूरा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाएगा जबकि अन्य कर्मियों के बच्चों के प्रशिक्षण के लिए नाम मात्र की राशि वसूल की जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत पुलिस विभाग द्वारा इन बच्चों की नौकरी भी लगवाई जाएगी.

50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाई जाएगी ताकि उनका मनोबल बड़े । इसके अलावा, जिन महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चे हैं, उनके लिए जिलों के महिला पुलिस थानों में क्रेच सेंटर खोले जा रहे हैं

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now