Chandigarh News: पीजीआई में दाखिल महिला को जहरीला टीका लगाने के मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी की गाड़ी पर लिखा "पंजाब सरकार"

₹64.73
Chandigarh News:  पीजीआई में दाखिल महिला को जहरीला टीका लगाने के मामले में बड़ा खुलासा,  आरोपी की गाड़ी पर लिखा "पंजाब सरकार"

Chandigarh News: चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल महिला हरमीत कौर को टीका लगाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी मनदीप सिंह लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता था, लेकिन यह काम बंद होने के कारण उस पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्जा हो गया था।

इस कर्ज को उतारने के लिए ही उसने हरमीत कौर को मारने की सुपारी ली थी। पुलिस ने एडवांस में मिले 50 हजार रुपए में से कुछ पैसे की बरामद भी कर लिए हैं। इस मामले में मनदीप सिंह और पीड़ित के जीजा बूटा सिंह के बीच में आधे-आधे पैसे रखने का सौदा हुआ था।

बरामद गाड़ी पर लिखा पंजाब सरकार
पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई एक अर्टिगा गाड़ी को बरामद किया है। जिसका नंबर PB11- CG- 2857 है। इस गाड़ी पर आगे पंजाब सरकार लिखा हुआ है। यह गाड़ी आरोपी जीजा बूटा सिंह की बताई जा रही है। उसने यह गाड़ी बिजली विभाग के साथ अटैच की हुई है। इसलिए इस पर उसने पंजाब सरकार लिखवा रखा है।

इसी गाड़ी से आरोपी पीजीआई चंडीगढ़ आए थे। पुलिस ने गाड़ी से जहरीला इंजेक्शन बनाने का सामान भी बरामद कर लिया है।

मंदीप सिंह खुद ही टीका लगाने की कर रहा था प्लानिंग
मामले में गिरफ्तार आरोपी मनदीप सिंह खुद ही टीका लगाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह पहले ICU में कई बार रैकी करके गया था, लेकिन बाद में महिला को गायनी वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। जहां पर पुरुषों की एंट्री आसानी से नहीं हो पाती है। इस कारण बाद में प्लानिंग के तहत केयरटेकर गुरमीत कौर को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

आज दोपहर को अदालत में पेशी
पुलिस आज दोपहर को इस मामले में गिरफ्तार पीड़ित के भाई जसमीत सिंह, जीजा बूटा सिंह और तीसरे आरोपी मनदीप सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को राजपुरा से गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था, जो कि कल समाप्त हो गया है। पुलिस आरोपियों की पूछताछ के लिए और रिमांड की मांग भी करेगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now