CDLU Update: सीडीएलयू द्वारा हर वर्ष बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिए जाएंगे : मलिक

₹64.73
सीडीएलयू द्वारा हर वर्ष बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिए जाएंगे : मलिक
CDLU Update: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा अब हर वर्ष संकाय के आधार पर बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिए जाएंगे।  इसके लिए तीन श्रेणियां अलग-अलग बनाई गई हैं।

यह निर्णय आज विश्वविद्यालय की 39वीं शैक्षणिक परिषद की बैठक में लिया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में  इस बैठक में विद्यार्थी हित से जुड़े 90 से अधिक एजेंडों को पारित किया गया।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के पाठ्यक्रमों को पारित करने के साथ-साथ अनेक विभागों के पीएचडी स्कॉलर्स के रिसर्च टॉपिक्स को भी पास किया गया। इसमें अंडर ग्रेजुएट लेवल पर विद्यार्थियों के लिए यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने का फैसला भी लिया गया। विश्वविद्यालय में बेहतर शोध कार्य को प्रमोट करने के उद्देश्य से रिसर्च प्रमोशन पॉलिसी को भी इस बैठक में अनुमोदित किया गया। इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक वर्ष सीडीएलयू बेस्ट रिसर्चर अवार्ड अपने प्राध्यापकों को प्रदान करेगी। यह अवार्ड विज्ञान, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, एजुकेशन, लॉ, सोशल साइंसेज तथा ह्यूमैनिटी संकाय के प्राध्यापकों को प्रदान किये जाएंगे। संकाय के आधार पर बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड के लिए तीन श्रेणियां अलग-अलग बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त पब्लिकेशन प्रमोशन इंसेंटिव्स की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दाखिलों से संबंधित यूजी तथा पीजी पाठ्यक्रमों के प्रोस्पेक्टस को भी पारित किया गया। इसके अतिरिक्त इस बैठक में विश्वविद्यालय की द्वितीय दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड को भी फाइनलाइज किया गया। बैठक में परीक्षा मूल्यांकन केंद्र को लेकर सीडीएलयू तथा चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के मध्य हुए सांझा करार पत्र को भी पास किया गया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now