CCSHAU Admissions: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में लेना है आपको दाखिल, तो इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

₹64.73
ccs hau admission 2021,hau hisar admission 2023,hau hisar admission 2021,hau admission 2023,ccs hau admission 2023,hau admission 2023-24,ccs hau admission 2022,hau hisar admission 2022,haryana agriculture university admission 2023,- ug admissions,msc admission,cau admission,admission 2022,ubkv admission,msc admissions hau hisar,hau admission 2020,hau admission 2021,admission process,hau admission 2022,hau hisar admissions 2021
CCSHAU Admissions: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 10 जून 2024 तक जारी रहेगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2+4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट(मैन)2024 और एलईईटी 2024 की मेरिट के आधार पर होगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपये जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रुपये होगी। इसके अलावा, उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट एचएयू.एसी.इन और एडमिशन.एचएयू.एसी.इन पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में मौजूद होंगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now