CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई साल में दो बार लेगा10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए छात्रों के लिए क्या लगाई गई नई शर्त

₹64.73
CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए छात्रों के लिए क्या लगाई गई नई शर्त

CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की आगामी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियों का खुलासा कर दिया है. 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बीते महीने आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से बोर्ड परीक्षा समय सारिणी और अवधि की औपचारिक घोषणा की थी. 

साल 2024 में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का डिटेल प्रोग्राम जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

वहीं आधिकारिक घोषणा के अनुसार साल 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी. 

सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल व एग्जाम डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर उपलब्ध होगा.  

इसी बीच सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार से एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिटेंस 2024 फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि एलओसी वाले फॉर्म को सही ढंग से नहीं भरने पर छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2024 में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. 

बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में छात्रों की 75 प्रतिशत अटेंडेंट जरूरी है. 

क्षेत्रीय कार्यालय के पास सूची आने के बाद बोर्ड यह तय करेगा कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए या फिर नहीं. 

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी किया है. 

इसके मुताबिक 12वीं में छात्र विषय में बदलाव नहीं कर सकेंगे. अथार्त जिन विषयों से छात्र ने 11वीं की पढ़ाई की है,

उन्हें सीबीएसई 12वीं में भी उन्हीं विषयों से पढ़ाई करनी होगी. ऐसे में स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह फॉर्म को सावधानपूर्वक भरें. 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now