BSEH UPDATE: हरियाणा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं का पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड

₹64.73
BSEH UPDATE: हरियाणा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं का पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड

BSEH UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के लिए नये पाठ्यक्रम को लागू किया गया है, जिसे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। 
    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पठन-पाठन की प्रक्रिया को और अधिक सहज, सरल, तर्कशील व प्रभावशाली बनाने तथा प्रश्र-पत्रों के प्रारूप को दक्षता आधारित बनाने के लिए 100 से अधिक विषय-विशेषज्ञों एवं मुख्य संसाधन व्यक्तियों की 7 कार्यशालाओं का आयोजन करवाने उपरांत बोर्ड द्वारा यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। 
    डॉ0 यादव ने आगे बताया कि नये पाठ्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि अध्यापक कक्षा में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के अनुरूप पाठ्यक्रम का अनुसरण करते हुए ही पाठ योजना तैयार करके अध्यापन करवाएं, ताकि विद्यार्थियों में तर्कशीलता का आधार बढ़े व विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी हो सके। 
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा शैक्षणिक प्रणाली को और अधिक मजबूत करने की निरंतरता में नये प्रारूप अनुसार नौवीं से बारहवीं तक विषयवार एक-एक मॉडल प्रश्र-पत्र व चरणबद्ध मूल्यांकन योजना तैयार करवाते हुए शीघ्र ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड किए जाएंगें।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now