Bseh Update: हरियाणा के अस्थाई स्कूलों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने दिया ये अपडेट

₹64.73
sc
 

Bseh Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क एवं एनरोलमैंट/पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने की तिथियां 30 जनवरी से 02 फरवरी 2024 निर्धारित की गई हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र 8000 रूपये बिना विलम्ब शुल्क 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 5000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 फरवरी से 06 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा कक्षा नौंवी से बारहवीं हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रूपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रूपये प्रति विद्यार्थी के साथ 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 फरवरी से 06 फरवरी तक एनरोलमेंट शुल्क भरा जाना है। विद्यालयों द्वारा एनरोलमैंट आवेदन उपरान्त 07 फरवरी से 08 फरवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन शुद्धियां की जा सकती हैं।

उन्होंने सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बद्धता आवेदन फार्म तथा एनरोलमैंट आवेदन शुल्क सहित ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आई.डी.बी.आई बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। सम्बन्धित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ ले।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9728666953 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा के फोन नम्बर 01664-254302 व 01664-244171 से 176 Ext.111 व 110 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा की E-mail Id क्रमश: asaffi@bseh.org.in , asenr@bseh.org.in पर E-mail भी कर सकते है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now