Haryana News: हरियाणा के दिव्यांग जनों के लिए बड़ी खबर, 21 दिसंबर को दिल्ली में लगेगा बहुउद्देशीय कैंप
₹64.73
Haryana News: भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हिसार तथा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण शिविर 21 दिसंबर को प्रात: 10 बजे दिल्ली रोड स्थित रैडक्रॉस भवन में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने बताया शिविर में सभी प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां देने के साथ विभिन्न सुविधाएं का लाभ मौके पर ही दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के मेडिकल प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए फार्म लिए जाएंगे। इसके अलावा जिला प्रबंधक एवं अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण निगम द्वारा हरियाणा सरकार की योजना अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों के ऋण संबंधी जानकारियां दी जाएगी।
इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार संबंधी जानकारियां, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन व बस पास संबंधित जानकारियां, क्रीड विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की नई पेंशन के स्टेटस तथा परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों बारे मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।