Big Breaking: मुख्यमंत्री का आज जनसंवाद कार्यक्रम , हिसार के 3 गावों में घोषणाओं की बौछार

₹64.73
Big Breaking: मुख्यमंत्री का आज जनसंवाद कार्यक्रम , हिसार के 3 गावों में घोषणाओं की बौछार

Big Breaking : हिसार में हांसी के गांव थूराना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां मुख्यमंत्री ने गांव में 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी।

वहीं मनोहर लाल खट्टर ने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी दी। जिस पर पंचायत ने 12 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए गए एस्टीमेट बनाकर काम शुरू कराया जाए।

कार्यक्रम की खास बात यह है कि जनसंवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों के बैठने के लिए चारपाई की व्यवस्था की गई थी।

3 दिन सीएम सुनेंगे जन समस्याएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पहला कार्यक्रम थुराना गांव में था। दूसरा जन संवाद कार्यक्रम ढाणा कला गांव में तथा तीसरा जन संवाद कार्यक्रम कुलाना गांव में आयोजित होगा। 7 सितंबर को सात रोड, मिर्जापुर, बहबलपुर गांव में और तीसरे दिन 8 सितंबर को गुराणा, नारनौंद तथा उगालन गांव में सीएम ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

SP मकसूद अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हांसी पुलिस के अलावा बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस जवान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाए गए हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now