Big boss 17 से छुट्टी के बाद आयशा खान ने किया पहला पोस्ट, बोली पिक्चर अभी बाकी है

₹64.73
Big boss 17 से छुट्टी के बाद आयशा खान ने किया पहला पोस्ट
 

Big boss :कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अंतिम पड़ाव पर है। शो को खत्म होने में एक हफ्ते का समय बाकी है।

ऐसे में बचे कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले की रेस का कॉम्पटीशन और तगड़ा हो गया है। आयशा खान (Ayesha Khan) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) शो से बाहर हो चुकी हैं।

उनके जाने के बाद बिग बॉस को टॉप 7 मिल चुके हैं। उधर, घर से बेघर होने के बाद आयशा ने पहला पोस्ट शेयर किया है।

बिग बॉस को मिले टॉप 7

बिग बॉस के हालिया एपिसोड में मुनव्वर फारुकीअंकिता लोखंडे सहित सभी एक दूसरे को लाइव रोस्ट करते नजर आए। इसके बाद ऑडियंस की लाइव वोटिंग हुई, जिसके चलते सबसे कम वोट मिलने पर आयशा खान को एविक्ट कर दिया गया। बिग बॉस 17 के इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय का नाम भी आयशा के साथ शामिल था। आयशा के एविक्शन के बाद बिग बॉस ने डबल एविक्शन करते हुए ईशा मालवीय को भी बाहर कर दिया है। 

एविक्शन के बाद आयशा का पहला पोस्ट वायरल

एलिमिनेट होने के बाद आयशा खान ने पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मुश्किल भरी जर्नी रही, इमोशनल रोलर कोस्टर रहा,

लेकिन आप लोगों ने मुझे जिस तरह से सपोर्ट किया और प्यार दिया, उससे मैं बहुत हैरान हूं। ये आपके सबके बिना बिल्कुल भी पॉसिबिल नहीं था। आपके प्यार के लिए आभारी और ऋणी हूं।'

आयशा ने आगे एक शायरी भी लिखी, 'जिंदगी सौंप दी है आपके हाथों में, बस आपका प्यार चाहिए!!' इसी के साथ उन्होंने लास्ट में एक ऐसी बात लिखी, जिससे यूजर्स ने कयास लगाया है

कि आने वाले दिनों में वह मुनव्वर को लेकर और भी खुलासे करने वाली हैं। आयशा ने लिखा, 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।'

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now