Haryana News : हुड़्डा के MSP देने के ब्यान पर अनिल विज ने किया पलटवार !

₹64.73
anil

 Haryana News :  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड़्डा ने किसानों को MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कही नहीं ठहरती इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है सबसे ज्यादा जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है जबकि ये कुछ नहीं करके गए ! नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर कहा है कि भाजपा राज में मुसलमानो की मॉब लिंचिंग हो रही है इस पर विज ने कहा कि जितनी शांति मोदी जी के राज में है नहीं तो सारा प्रदेश जगह जगह दंगों में था जबकि अब सब नियंत्रण में है ! वही राहुल गाँधी ने भाजपा पर सविधान बदलने की कोशिश का भी आरोप लगाया इस पर विज ने कहा कि संविधान बदलने की कोशिश इनकी दादी इंदिरा गांधी ने की थी भाजपा ने कभी नहीं की ! वही दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नैब सैनी कटी पतंग नहीं मिल रही सुरक्षित सीट इस पर भी विज ने दुष्यंत पर पलटवार किया !

हरियाणा में चुनाव की तारीख घोषित होते ही नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी प्रहार करना भी तेज़ कर दी इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कही नहीं ठहरती  इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है जबकि ये कुछ नहीं करके गए !

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर कहा है कि भाजपा राज में मुसलमानो की मॉब लिंचिंग हो रही है इस पर विज ने कहा कि जितनी शांति मोदी जी के राज में है नहीं तो सारा प्रदेश जगह जगह दंगों में था जबकि अब सब नियंत्रण में है ! वही राहुल गाँधी ने भाजपा पर सविधान बदलने की कोशिश का भी आरोप लगाया इस पर विज ने कहा कि संविधान बदलने की कोशिश इनकी दादी इंदिरा गांधी ने की थी भाजपा ने कभी नहीं की ! विज ने कहा कि उस समय धारा 356 लगाकर चुनी हुई सरकारों को तोड़ा जाता था जबकि नरेन्द्र मोदी ने कभी नहीं तोड़ी, विज ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे !

वही हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री  नैब सैनी कटी पतंग नहीं मिल रही सुरक्षित सीट इस पर भी विज ने दुष्यंत पर पलटवार करते हुए कि दुष्यंत चौटाला को हम क्यों बताये अभी कोई भी टिकट अलाउन्स नहीं हुई जब दूसरी होंगी तो मुख्यमंत्री की भी हो जाएगी ये अपनी पार्टी को देखे जो सारे तोते तोते उड़ उड़ कर भाग रहे है 
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now