Breaking News: हरियाणा में रोडवेज के बाद अब इस राज्य की भड़की यूनियन, नहीं भेजेंगे अपनी बसें

₹64.73
cs

Breaking News: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या का मामले में अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है. वहीं इस हत्याकांड के चलते हरियाणा रोडवेज यूनियन ने रात 12 बजे से प्रदेशभर में चक्का जाम किया हुआ है. रात 12 बजे से बस बंद हो जाने का कारण यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

रोडवेज यूनियन की मांग है कि ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा, 50 लाख रुपए आश्रित को मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को ग्रुप-सी में सरकारी नौकरी देने की मांग हैं.

 

 

वहीं हरियाणा रोडवेज यूनियन के सहयोग में अब पंजाब रोडवेज ने भी बड़ा ऐलान किया है. पंजाब रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि अगर परिवहन मंत्री के साथ मीटिंग में कोई हल नहीं निकला को बड़ा आंदोलन होगा. वहीं कल गुरुवार से हरियाणा में पंजाब रोडवेज की बसों को भी रोक दिया जाएगा.

ड्राइवर की मौत पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दुख जताया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि हत्या मामले के 3 दोषी थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि बस रोकना कोई समाधान नहीं है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

सांझा मोर्चा एवं परिजनों के एक शिष्टमंडल को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मीटिंग के लिए बुला लिया है. के पदाधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में वार्ता करेंगे.

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था.

राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था. यहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे.

सोमवार शाम को राजवीर के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लेकर आए और यहां धरना शुरू किया.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now