रेड इंडियन के मालिक राकेश जोशी के 29 वें जन्मदिन पर धमाकेदार नाइट पार्टी, पहुंची बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां

₹64.73
scsc

इवेंट्स की दुनिया में  विशेष चर्चा में रहने वाली रेड इंडियन का धमाका मुंबई के पार्टियों हमेसा से नंबर 1 रहा है बीती रात रेड  इंडियन के मालिक राकेश जोशी का जन्म दिन और 29th anniversary था, अब फिर बाकी क्या ही था पार्टी तो बनती है इस मौके बार जबरदस्त धमाका हुआ और इसे धमाकेदार नाइट पार्टी में कई बॉलीवुड के जाने माने हस्तियां पहुंची थी। 

vsdv

इन हस्तियों में अंश गर्ग, मरौद पांडेय, अदेश भाई, गनी भाई, तारीफ खान और सैंडी प्रमूख थे । सबने मिल कर  पार्टी की चार चांद लगा दी । पिछली रेड इंडियन वर्षगाँठों की तरह इस शाम को भी बड़े ही धूमधाम और उत्साह से सजाया गया था और लोगों ने खूब मजे किए। आपको बता दें कि रेड इंडियन मालिक राकेश जोशी में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करने की एक पर्याप्त क्षमता है।

dvs


राकेश जोशी एक जानेमाने हस्ती है और इनके इवेंट्स में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तिया हमेसा से आती रही है और बॉलीवुड में इनके नाम के चर्चे बहुत है|

vds

राकेश जोशी पिछले 30 सालों से लगातार मुंबई में डिस्को पब पार्टी का आयोजन करते आ रहे हैं. यही कारण है कि लोग रेड इंडियन की पार्टी को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते हैं। हर इवेंट में रेड इंडियन कंपनी की ओर से लोगों के लिए खास डिस्काउंट भी दिया जाता है. क्लब में आने वाले जोड़ों व लड़कियों को भी नि:शुल्क प्रवेश दिया गया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now