Arbaaz khan Second wedding: मलाइका से तलाक के बाद आखिर अरबाज ने रचाई शादी, जानिए उनकी लाइफ पार्टनर

₹64.73
दो बार दिल टूटने के बाद भी अरबाज ने शादी
 Arbaaz khan Second wedding: अरबाज ने एक लंबे समय बाद दूसरी बार शादी करके अपनी लाइफ की नई शुरुआत कर दी है.

अरबाज ने रविवार को गर्लफ्रेंड शौरा खान संग से विवाह रचा लिया है.

ASC

आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी.

दोनों की शादी काफी जल्दबाजी में हुई है. इसलिए इसमें सिर्फ चंद करीबी शामिल होंगे.

SAC

अरबाज 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम उन्होंने अरहान रखा.

CSA

शादी के कई साल बाद मलाइका-अरबाज के रिश्ते में दरार आ गई. 2017 में दोनों तलाक हो गया था.

तलाक के बाद अरबाज की लाइफ में जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिलेशनशिप में आ गए.

CSA

पर जॉर्जिया और अरबाज का रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका. दोनों ने ब्रेकअप कर  लिया 

SAC

दो बार दिल टूटने के बाद भी अरबाज ने शादी करने का फैसला लिया और शादी रचा ली.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now