Twitter Update: एलोन मस्क ने ट्विटर में किया फिर बड़ा बदलाव
₹64.73
एलोन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने है कोई न कोई नया बखेड़ा ले आते है जिससे यूजर को काफी दिक्कते आती है | पहले नीली बत्ती को लेकर ट्विटर की दुनिया हिलाई और अब एक और शुगुफा बजार में उतार दिया है|
एलोन मश्क ने ट्विट कर जानकारी दी है कि ट्विट्टर काफी समय से इनक्टिव पड़े अकाउंट को बंद अकाउंट को बाद करने जा रहा है |जिससे किसी के भी फोलोवर कम हो सकते है | कहने मतलब ये है कि अगर कोई अकाउंट जिसे लम्बे से बना के रखे हुए थे तो उसे अब ट्विटर बंद कर देगा |
अगर आपके पास भी ऐसा अकाउंट है जिसे आप किसी तंका -झांकी के लिए रखे हुए थे या किसी पर तंज कसने के लिए बनाये थे लेकिन अब अकाउंट की जानकारी याद नहीं है तो अब वो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | ऐसे हजारों अकाउंट को अब एलोन चचा बंद करने जा रहे है | ऐसे अकाउंट जो किसी को फोलो कर रहे थे उनकी संख्या में काफी घाटा आएगा | सूत्रों के हवाले से ये भी बताया जा रहा है कि कई बड़े-बड़े अकाउंट जिन्होंने अपने फोलोवर कभी पैसे देकर बढवाए थे अब उनके फोलोवर बहुत बड़ी संख्या में कम होंगे |
पहले ट्विटर ने वित्तीय घाटे से उभरने के लिए नीली बत्ती के पैसे मांगे जिसके बाद काफी फर्जी अकाउंट भी नीली बत्ती धारक हो गये | जिसके बाद समझ ही नहीं आया कि कौनसा फर्जी अकाउंट है और कौनसा असली है | ट्विटर पर लोग मजे -मजे में ये भी कह देते है कि किसी दिन एलोन चचा अकाउंट बनाने और ट्विट करने के भी पैसे न लेने लग जाये |