हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 38,000 रुपये की रिश्वत लेते पलवल के मेडिकल ऑफिसर को किया गिरफ्तार
₹64.73
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने चल रहे अभियान में पलवल के सिविल अस्पताल के एक मेडिकल ऑफिसर को 38,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो द्वारा सरकार के आदेश पर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम निरन्तर चलाई जा रही है। इसी के चलते पलवल के सिविल अस्पताल के डॉ. शिव शंकर, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अक्षय जैन, डॉ. पंकज खंडेलवाल और एक निजी चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने शिकायतकर्ता को अपना अस्पताल बंद करने की धमकी दी और उनसे 2,00,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
"Haryana #ACB takes a significant step in the fight against #corruption by #arresting a Medical Officer from Civil Hospital, Palwal. Acting on credible information, the officer is now in custody for allegedly accepting a #bribe of Rs. 38,000/-."@ssk303 @cmohry
— Anti Corruption Bureau, Haryana (@SVBHaryana) July 11, 2023
प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त जिला पलवल के सिविल अस्पताल के डॉ. शिव शंकर चिकित्सा अधिकारी को 38,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन गुरुग्राम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।