LIC Agents Benefit: LIC कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, वित्‍त मंत्रालय ने गजब के फायदों का किया एलान

₹64.73
LIC कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, वित्‍त मंत्रालय ने गजब के फायदों का किया एलान

LIC Agents Benefit: अगर आप एलआईसी एजेंट या एलआईसी के एंप्लाई हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 

आज वित्त मंत्रालय ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के कर्मचारियों और एलआईसी एजेंट के लिए कुछ लाभों को मंजूरी दे दी है. 

इसके तहत वित्त मंत्रालय ने उनके लिए ग्रेच्युटी की सीमा, उनके रीन्यूएबल कमीशन की पात्रता, टर्म इंश्योरेंस कवर और फैमिली पेंशन के लिए एक समान रेट को मंजूरी दे दी है. 

आज वित्त मंत्रालय ने इन कल्याणकारी फैसलों को दी है मंजूरी 
1-एलआईसी एजेंट्स के लिए ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है और इसके जरिए उनकी कार्य करने की स्थितियों यानी वर्किंग कंडीशन्स में सुधार होगा और एलआईसी एजेंट्स को फायदा मिलेगा.

2-जो एलआईसी एजेंट्स दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं उन्हें रीन्यूअल कमीशन के लिए पात्र बनाने को वित्त मंत्रालय  ने मंजूरी दे दी है जिसके जरिए उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता मिल सकेगी. 

मौजूदा समय में एलआईसी एजेंट्स किसी भी पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी कारोबार के लिए रीन्यूएल कमीशन के लिए एलिजिबिल नहीं होते हैं.

3- एलआईसी एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस के कवर को बढ़ा दिया गया है और इसकी रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है. 
टर्म इंश्योरेंस की राशि को बढ़ाने के जरिए जिन एलआईसी एजेंट्स का निधन हो चुका है, उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल पाएगी जिससे वो ज्यादा कल्याणकारी फायदों को ले पाएंगे.

4- एलआईसी के एंप्लाइज के कल्याण के लिए एक समान 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन का फायदा मिल पाएगा. 


इन कल्याणकारी उपायों से 13 लाख से ज्यादा एलआईसी एजेंट्स और 1 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी को फायदा मिलेगा जो एलआईसी के विकास और भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.


 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now