Jio Digital world : Jio इलेक्ट्रोनिक मार्किट को हिलाने के लिए शुरू कर रही है ये सर्विस, एक नई मार्किट पर काबिज होगी अम्बानी की ये कम्पनी
₹64.73
Jio Digital world: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) ने सिक्योर्ड लोन सेगमेंट पर फोकस करने का इरादा किया है। इसमें लीजिंग भी शामिल है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आयोजित अर्निंग्स कॉल में बताया कि वह लीजिंग के कारोबार को देखने वाली अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी कंपनी का गठन करेगी। जियो फाइनेंशियल ने बताया कि वह शुरुआत में डिवाइस-एज-ए-सर्विस (Daas) और सप्लाई चेन फाइनेंसिंग पर फोकस करेगी। जियो फाइनेंशियल के पास कंज्यूमर डिवाइस वाले Daas मॉडल में एक नया मार्केट बनाने का मौका होगा क्योंकि अभी तक किसी बड़ी एनबीएफसी या बैंक का इस सेगमेंट पर फोकस नहीं रहा है।
इस सेगमेंट में कंपनी एयरफाइबर, फोन और लैपटॉप को लीज पर देने के साथ सप्लाई चेन फाइनेंसिंग, शेयर-म्यूचुअल फंड के बदले लोन और होम लोन पर फोकस करेगी। कंपनी ने कहा कि इस सेगमेंट में एसेट की ओनरशिप के चलते कम जोखिम रहता है।
दूसरे बिजनेस सेगमेंट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इंश्योरेंस ब्रोकिंग के लिए 17 इंश्योरेंस कंपनियों (लाइफ और जनरल इंश्योरेंस दोनों) के साथ साझेदारी की है। वहीं पेमेंट बिजनेस में इसने डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट को लॉन्च करने के लिए फिर से प्लेटफॉर्म तैयार किया और डेबिट कार्ड की सॉफ्ट लॉन्चिंग की। पेमेंट सॉल्यूशंस में इसने पायलट बेसिस पर जियो वॉयस बॉक्स को लॉन्च किया है।
इससे पहले जियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) बनाने के लिए समझौता किया था। इसमें दोनों की 50:50 ज्वाइंट वेंचर होगी। दोनों कंपनियां इस वेंचर में 15 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही हैं।
Jio फाइनेंशियल सर्विसेज का दिसंबर तिमाही शुद्ध मुनाफा, तिमाही आधार पर 56 प्रतिशत घटकर 293 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) दिसंबर में समाप्त तिमाही में तिमाही आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच जियो फाइनेंशियल के शेयर आज 17 जनवरी को एनएसई पर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 244 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।