Cars With Sunroof: सस्ते में चाहिए सनरूफ का मजा तो इन गाड़ियों को ले आइये अपने घर, एमजी एस्टर से लेकर ह्यूंदै क्रेटा दे रही है ये फीचर
₹64.73

Cars With Sunroof: भारतीय बाजार में कई एसयूवी और कारें ऑफर की जाती हैं, जिनमें सनरूफ जैसे फीचर को दिया जाता है। इस फीचर के साथ आने वाली एसयूवी में सफर करने से मजा दोगुना भी हो जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि 10 से 20 लाख रुपये तक की कीमत में किन एसयूवी को इस फीचर के साथ खरीदा जा सकता है।
एमजी एस्टर
एमजी की ओर से एस्टर एसयूवी को सनरूफ फीचर के साथ ऑफर किया जाता है। इसके शॉर्प ईएक्स वैरिएंट और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में इस फीचर को दिया जाता है। इसके साथ ही इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे एसयूवी को 110 हॉर्स पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा को भी सनरूफ फीचर के साथ ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कंपनी की ओर से पैनोरमिक सनरूफ दिया जाता है। एसयूवी के टॉप वैरिएंट एल्फा में इसे दिया जाता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर में भी सनरूफ को दिया जाता है। कंपनी की ओर से इसके जी और वी वैरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ को दिया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन का विकल्प दिया जाता है।
एमजी हैक्टर
एमजी की ओर से हैक्टर एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के स्मार्ट वैरिएंट और उससे ऊपर के सभी वैरिएंट्स में इस फीचर को दिया जाता है। इस एसयूवी में भी 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ही दो लीटर के डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
ह्यूंदै क्रेटा
ह्यूंदै की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर क्रेटा को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में भी कंपनी की ओर से सनरूफ फीचर को दिया जाता है। इसके एस प्लस और इससे ऊपर के सभी वैरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें भी अन्य एसयूवी की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प को दिया जाता है।