37500 करोड़ की प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
आर्थिक तंगी से जूझ रही दूरसंचार कंपनी
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- कोरोना काल के बाद सभी पर मानों आर्थिकमंदी का दौर चालू हो गया हो.. वही बात कर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की तो इनकी करोड़ों की संपत्ति को बेचने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने इन कंपनियों की लैंडहोल्डिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोरोना काल में प्रक्रिया के पहले चरण के तहत निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने ये जिम्मेदारी कंसल्टेंसी फर्म सीबीआरई, जोंस लैंग लासेल और नाइट फ्रैंक को सौंपी है। जुलाई के अंत तक ये अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य दोनों कंपनियों के विलय से बाद बनने वाली ईकाई को दो साल के भीतर मुनाफे वाले ईकाई बनाना है…
BSNL-MTNL की संपत्ति बेचने की प्रक्रिया हुई तेज,करोड़ो की प्रॉपर्टी होगी नीलाम..
