ओड़िसा में तबाही का मंजर : तीन ट्रेनों के टकराने से सैकड़ो लोगों की हुई मौत
₹64.73

मौत के आंकड़ों का नहीं लगाया जा सकता अंदाजा, भयंकर मंजर देख पूरे देश की आँखे हुई नम

BigBreaking: आज रात जब हम सभी चैन की सांस लेकर सो रहे थे तब देश में एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिससे देखने वालों की रूह कांप गई | लोग रो रहे थे, कोई अपनों को खोज रहा था| किसी हाथ, किसी का पैर बुरी तरह से जख्मी था |
ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगर में शुक्रवार शाम बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और तीन अलग-अलग पटरियों पर एक मालगाड़ी के बीच हुई दुर्घटना में कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए।
पटनायक ने राजकीय शोक की घोषणा की-
हर घंटे मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने के साथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
इससे पहले रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहनागाबाजार में पटरी से उतर गए और अप लाइन पर गिर गए।
उन्होंने कहा, “पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।”
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में एक मालगाड़ी भी शामिल थी क्योंकि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उसके डिब्बों से टकरा गए थे।
#WATCH | Odisha: Latest visuals from the site where the deadly Balashore train mishap took place pic.twitter.com/hMbe5BkTeD
— ANI (@ANI) June 3, 2023
उन्होंने कहा कि दुर्घटना हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर शाम करीब सात बजे हुई |

राहत कार्य जोरों पर है | ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की है।
रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं।
देश के सभी राज्यों ने हर सम्भव मदद के लिए कहा है |
राहुल गाँधी ने सभी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में मदद के के लिए आह्वान किया है | बताया जा रहा है कि 20 वर्षों में यह सबसे भयंकर एक्सीडेंट है |