जया किशोरी एक कथा कि लेती हैं लाखों की फीस, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालिक
₹64.73
Jan 25, 2024, 06:00 IST
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर भी जया काफी एक्टिव रहती है, विदेशों में भी उनके फॉलोअर्स हैं.
जया किशोरी की कथा और मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए दूर – दूर से आते हैं.
जया किशोरी ने अपने आध्यात्म के सफर की शुरुआत 6 साल की उम्र में ही कर दी थी.
जानकारी के अनुसार जया किशोरी की टोटल नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये के आसपास है.
आपको बता दें कि जया किशोरी श्रीमद्भागवत कथा के लिए 9 से 10 लाख फीस लेती हैं.
कथावाचन के अलावा जया यूट्यूब, मोटिवेशनल स्पीच और एल्बम से भी पैसा कमाती हैं.
वहीं उनकी फीस में से एक हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान को दिया जाता है.
यह संस्था दिव्यांगों को सेवाएं प्रदान करने के साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है.