Dhanteras 2023: धनतेरस पर तिजोरी में रखे ये चीजे, पैसों की होगी बारिश, जानिए क्या है वो चीज

₹64.73
ACS

Dhanteras 2023:  कल भारत में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा है. दीवाली रविवार की मनाई जानी है.

लोग धनतेरस के त्यौहार पर धन प्राप्ति के लिए कई तरह से उपाय करते हैं.

 

CAS

 

इस दिन अगर आप तिजोरी में इन खास चीजें को रखते है तो कमी नहीं रहती है.

धनतेरस पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी और चांदी के सिक्के बांधकर तिजोरी में रख दें.

ASC

शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का भाई भी कहा गया है. तिजोरी में जरुर रखे.

बहेड़ा सहज सुलभ फल है. इसकी जड़ को पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.

ASC

किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे तिजोरी में रख दें.

मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी लघु नारियल अत्यंत प्रिय है.

ACS

धनतेरस के दिन आप श्रीफल लाल कपड़े में बांधकर गल्ले या तिजोरी में रख सकते हैं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now