Viral Video: गुरुग्राम में नजर आया अलादीन का कालीन, लोग हुए हैरान बनाने लगे विडियो
₹64.73
Viral News: अलादीन की कहानियां तो हम बचपन से सुनते आ रहे है | लेकिन क्या हकीकत में अलदीन था और उसका चिराग था | अलादीन के चिराग का तो पता नहीं लेकिन गुरुग्राम के लोगों ने अलादीन का कालीन जरुर देख लिया |
जी हाँ , आपने सही पढ़ा अलादीन का कालीन जो गुरुग्राम की सडको पर उड़ रहा था और लोगों के लिए रहस्मय बना हुआ है | आखिर ऐसा कालीन तो उन्हें भी चाहिए जिससे पेट्रोल,डीजल की बचत हो सकते |
क्या है अलादीन के कालीन का सच –
केविन कौल नाम के व्यक्ति ने अपने इन्स्टाग्राम पर पे एक विडियो पोस्ट की जिसमे वो सडको पर के कालीन पर सडको पर उड़ते हुए दिखाई दिए | कभी लोगो से हाथ मिला रहे थे तो कभी उसी कालीन पर उड़ते हुए पाने लिए खाना भी ले रहे थे , आइसक्रीम खा रहे थे |
इस शख्स ने आम लोगो के साथ प्रैंक करने के लिए अलादिक की पौशाक पहनी हुई थी | जिससे लोग कंफ्यूज हो गये कि आखिर माजरा क्या है |
Read Also: IAS Interview Questions: आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है? लड़की ने दिया ये शानदार जवाब
अगर इसके कालीन की बात की जाए तो ये कालीन सड़क से थोड़ा ही ऊपर था ऐसे में पहियों का दिख पाना मुश्किल था और ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रहा हो |
Instagram Link : https://www.instagram.com/reel/CY_QrciFTyo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet