IPL 2023 Update: दशक बाद हिमाचल की वादीयों में लगे आईपीएल के चौंके -छक्के, जानें क्यों रहा ये मैच ख़ास –

₹64.73
IPL 2023 Update: दशक बाद हिमाचल की वादीयों में लगे आईपीएल के चौंके -छक्के, जानें क्यों रहा ये मैच ख़ास –
IPL 2023 Update: दशक बाद हिमाचल की वादीयों में लगे आईपीएल के चौंके -छक्के, जानें क्यों रहा ये मैच ख़ास –

IPL 2023 Update: बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खुले मैदान में चले मैच को हजारों दर्शको ने देखा | मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट इस मौसम में पहाड़ी इलाकों का रुख करते है | ऐसे में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की मनपसन्द जगह हिमाचल होती है |

लेकिन अबकी बार हिमाचल का ट्रिप इन टूरिस्ट के लिए कुछ खास भी रहा | वजह है 10 साल बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच | और ये मैच भी पंजाब किंग्स इलेवन और डेल्ही कैपिटल्स के बीच हुआ और डेल्ही कैपिटलस ने बाजी मारी |

करो या मरो की हालात के ये मैच पंजाब किंग्स एलेवेन के लिए बहुत खास था | पंजाब किंग्स की टीम मैक्लोडगंज में दलाई लामा से उनके आवास पर मुलाकात की । पंजाब किंग्स ने 2010 से 2013 के बीच इस स्टेडियम को अपने होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया है।

इस मैदान पर पंजाब की टीम ने अब तक सर्वाधिक स्कोर 223 का रहा है | यहाँ पर सबसे ज्यादा रन भी पंजाब किंग्स एलेवेन के नाम ही रहा है | लेकिन इस मैच में किस्मत ने साथ किंग्स एलेवेन का नही दिया |

मजेदार बात ये है कि सबसे कम  रन 116 की पारी भी इसी टीम ने खेली है |

यह रिकार्ड बताता है कि यहां स्पिन गेंदबाजी पेस की तुलना में कहीं अधिक कारगर साबित होती है लेकिन पिच की परंपरागत प्रकृति तेज गेंदबाजों को सही बाउंस प्रदान करती है।

यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 55.6 रहता है तो दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम के हिस्से में 44.4% जीत आती है।

Tags

Share this story