वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला!
यमुनानगर ( सुमित ओबेरॉय ) :- हरियाणा के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कटौती की जाएगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने यमुनानगर में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने कहां की स्कूलों में पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 234 दिन निश्चित होते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई के दिनों में काफी कमी आई है। पहले विभाग ने विचार किया था कि गर्मियों व सर्दियों की छुट्टियां कम करके और शनिवार की छुट्टियां रद्द करके दिन पूरे किए चल जाए। लेकिन वर्तमान हालात में ऐसी स्थितिया नहीं है। उन्होंने कहा कि उसके बाद हमने 2 घंटे अतिरिक्त पढ़ा कर पढ़ाई को पूरी करने का विचार किया लेकिन वह बात भी नहीं बनी। अब सिलेबस कम करने का कार्य शुरू किया गया है।
9वी और 12वी की कक्षा के सिलेबस में होगी कटौती।
