निर्माण कार्य 2 साल से अधर में लटका।
नगरपालिका चैयरमेन पर वार्ड पार्षद ने लगाए आरोप।
बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) :- बवानीखेड़ा के वार्ड नं 11, 12 में मुख्य रास्ते का निर्माण 2 सालों से अधर में लटका पड़ा है। इन दिनों कस्बावासीयो के लिए मुसीबत बना हुआ है। क़स्बावासी मार्ग के निर्माण कार्य का बेसबरी से इंतजार कर रहे है क्योंकि बवानीखेड़ा के वार्ड नं 11, 12 का यह मार्ग रेल्वे स्टेशन , संत रविदास मंदिर व खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय का सबसे छोटा और आसान रास्ता है। लेकिन इसकी हालत पिछले 2 साल से काफी दयनीय बनी हुई है ! मार्ग पर निर्माण के नाम पर पत्थर तो डाल दिये गए लेकिन उसकी कोई सुध नही ली गयी। जिससे रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों व यहां के दुकानदारों को अनेको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्थानीय वार्ड पार्षद ने मार्ग के निर्माण कार्य को 2 साल बीत जाने का कारण नगरपालिका चैयरमेन की मिलीभगत होना बताया है जिसके कारण अभी तक इस मार्ग का निर्माणकार्य पूरा नही किया जा सका है ! इस दौरान वार्ड पार्षद रमेश काजल का कहना था कि बवानीखेड़ा के वार्ड नं 11, 12 के मार्ग के निर्माणकार्य करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा भी की गई थी….लेकिन भेदभाव की नीति के कारण इसका कोई निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया। अब देखना ये होगा की इन वार्डवासियों के साथ किया गया वादा कब तक पूरा होता है।
2 साल बाद भी नहीं सुधरी रोड की हालत,जानिए कैसे जा रहे लोग।
