फतेहाबाद, 30 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा मादक पदार्थों व अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों की पालना करते हुये कल सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को 50 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई आरोपिया की पहचान सर्वणों बाई निवासी पीरावाली हाल गली न.3 नहर कालोनी फतेहाबाद के रुप मे हुई है। महिला के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए प्रभारी निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि आज एएसआई अजय कुमार पुलिस टीम के साथ दौराने गस्त भटटू रोङ सिटी नर्सिग होम फतेहाबाद के पास गस्त पर थे उसी दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सर्वणों बाई उपरोक्त हैरोइन बेचने का काम करती है अगर उसको काबू किया जाए तो काफी मात्रा में हैरोईन बरामद हो सकती है। पुलिस ने सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए नहर कालोनी फतेहाबाद पहुंचे तो वहा पर एक औरत मिली जिसने अपना नाम उपरोक्त बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसने अपने पांव मे पहनी जुराब मे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उक्त महिला हेरोइन को कही सप्लाई करने की फिराक मे थी। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया की आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
10 लाख रुपये की हेरोईन के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार:
