शिमला(सुनिल परमार)। इस बार हिमाचल दिवस पर ना तो भव्य परेड देखने को मिलेगी ना ही अन्य कार्यक्रम होंगे। कोरोना कहर को देखते हुए रिज मैदान पर 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे तिरंगा लहरायेंगे ओर पुलिस जवान सलामी देंगे। इस दौरान केवल एक ही टुकड़ी ही परेड में शामिल होगी और बहुत कम अधिकारियों राजनेताओं और लोगो को बुलाया जाएगा। 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस को लेकर पुलिस की टुकड़ी रिज मैदान पर रिहर्सल में जुट गई है। वही सोमवार को रिज मैदान पर जवान परेड की रिहर्सल करते नजर आए। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर ने बताया कि 15 अप्रैल हिमाचल के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। हर साल भव्य तरीके से इस दिन को मनाया जाता था, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार कम स्तर पर मनाया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कार्यक्रम में बहुत कम अधिकारियों राजनेताओ ओर लोगो को बुलाया जाएगा।
Pubished By: Pooja Saini