पिछले वर्ष की तुलना इस बार 7.20 फीसदी परिणाम में सुधार ।
पहले-दूसरे और तीसरे स्थान पर बेटियों का दबदबा !
चडीगढ़ (ब्यूरो) :- कोरोना वायरस संक्रमण के फेर में अधूरी रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बावजूद बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर आज सुबह 10वी का परिणाम घोषित कर दिया है। महामारी में बेशक स्कूल,कोलाज और विश्वविधालय बंद है लेकिन फिर भी पढ़ाई को लगातार जारी रखा गया है। इस बार 64.59 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। बोर्ड परिणाम में एक बार फिर लड़कियां अव्वल रहीं। 69.86 फीसदी बेटियों ने सफलता पाई जबकि 60.27 फीसदी बेटे ही सफल रहे। वहीं हिसार जिले के नारनौंद के टैगोर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ऋषिता ने इतिहास रचते हुए पूरे 500 अंक हासिल किए और प्रदेश की टॉपर बनी। पिछले वर्ष की तुलना इस बार 7.20 फीसदी परिणाम में सुधार हुआ है।
गौर हो की 2015 में पिछड़ने के बाद से पिछले पांच साल से परिणाम में सुधार हुआ है । पिछले वर्ष 57.39 फीसदी बच्चों ने सफलता पाई थी। वही शिक्षा मंत्री के अनुसार अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही हरियाणा के हर सरकारी स्कूल को बनाया जाएगा। आप यहां https://results.bseh.org.in/ क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
हरियाणा में 10वीं का रिजल्ट घोषित।
