• राशन के लालच सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह
• प्रशासन के पहुंचने पर घर में मिला राशन का स्टॉक
• झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में हुआ मामला दर्ज
सुंदरनगर(नितेश सैनी)। इस मुसीबत के समय में जहां सरकार अपनी ओर से हर व्यक्ति की मदद करने की कोशिश कर रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है, जो सरकार की इस योजना का अपने निजी स्वार्थ के लिए फायदा उठा रहे है। हिमाचल के सुंदरनगर में एक प्रवासी मजदूर की ओर से सोशल मीडिया पर 13 दिन से परिवार के भूखा होने का मैसेज वायरल किया गया था। इसके बाद प्रशासन ने मौके पर जाकर देखा तो उसके घर पर राशन का भंडार मिला।
पुलिस ने प्रवासी शरनाथ मांढी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। वहीं, प्रवासी मजदूर ने बताया कि उसे मुफ्त राशन मिलने की जानकारी दी गई थी। साथ ही उसे ये सब बोलने के लिए कहा गया था। इसलिए उसने वहीं बोला जो उसे कहा गया था। फिलहाल पुलिस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है।
सोशल मीडिया पर 13 दिन से भूखा रहने की फैलाई अफवाह ! प्रशासन पहुंचा तो सामने आई ये सच्चाई !||Bharat9
Published By: Pooja saini