नई दिल्ली(डेस्क)। 21 दिन का लॉकडाउन मौजूदा चरण 14 अप्रैल (मंगलवार) को खत्म होना है। हालांकि, लॉकडाउन के बढ़ने के संकेत दिए जा रहे है। वहीं लॉकडाउन के खत्म होने से एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने आज से दफ्तरों से काम करना शुरू किया है। सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से दफ्तर आने के लिए कहा गया है। इससे पहले, ज्यादातर मंत्री घर से काम कर रहे थे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब ‘जान भी-जहान भी’ रणनीति के तहत सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है। रविवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए। हालांकि, अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ क्षेत्रों और मामले में ढील देने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच, लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे है।
Published By: Pooja Saini