जांजगीर चांपा(लाला उपाध्याय)। जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुटराबोर के भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जनता के सहूलियत के लिए जगह-जगह किओस्क बैंक के नाम से ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। जिनके संचालकों द्वारा इन दिनों गरीब जनता और अनपढ़ बुजुर्गों के मासूमियत का फायदा उठाकर उनके खाते से चोरी छुपे पैसा निकाले जा रहे है। जब बुजुर्गों को यह पता चलता है कि उनके खाते में पेंशन अथवा प्रधानमंत्री द्वारा किसी भी प्रकार के योजनाओं के तहत राशि डाला गया है तब तब वे निकटतम किओस्क बैंक शाखाओं में जाकर चेक करवाते हैं।
इसी का फायदा उठाकर किओस्क बैंक वाले भोले भाले ग्रामीण लोगों का फिंगरप्रिंट लगा कर खाते को चेक करने का बहाना करते हैं और अभी खाते में पैसा नहीं आया है बोलकर चुपके से 500 रुपये से 1000 रुपये तक खाते से निकाल लेते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस मामले में पूर्व में भी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका मंसूबा और बढ़ चूका है। जिससे वह जब चाहे किसी के भी खाते से पैसे निकाल लेते हैं। जानकारी के लिए बतादे यह सिर्फ एक ही गांव का मामला नहीं है ऐसे कई गांव है जहां किओस्क बैंकों में ऐसी शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती रहती है लेकिन उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण अनेकों भोले-भाले लोगों की राशि इसी प्रकार से गबन कर दी जाती है।
Published By: Pooja Saini